गढ़वा : गढ़वा पुलिस अलग-अलग छापेमारी में टीपीसी एरिया कमांडर और हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. देसी बंदूक के साथ पकड़ा गया माओवादी हार्डकोर सदस्य तपेश्वर किसान भंडरिया के खपरी महुआ का निवासी है. वह 2013 में लातेहार में बम प्लांट करने सहित कई मामलों का आरोपी है. वहीं उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर वीरेंद्र बैठा को किताशोती स्थित उसके क्रशर से गिरफ्तार किया गया है. वह चैनपुर थाना के खुरा गांव का निवासी है.
एरिया कमांडर ने काफी पैसे जुटाये : एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि टीपीसी एरिया कमांडर वीरेंद्र बैठा लेवी की राशि व अपनी एक्सयूवी गाड़ी के साथ अपने क्रशर पर था. उसके पास से एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, 41150 नकद , दो मोबाइल फोन, बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि बैठा पहले भाकपा माओवादी के लिए काम करता था. बाद में वह टीपीसी से जुड़ गया. नक्सली गतिविधि में शामिल होकर काफी पैसे जुटाये हैं. वह हाइवा व डंपर का भी मालिक है. उसके पास से बरामद बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 7.14 लाख रुपये जमा हैं.
कई हत्याओं का है आरोपी : बैठा पर छत्तीसगढ़ के चांदो थाना क्षेत्र में वन पदाधिकारी की हत्या के साथ ही एक पत्रकार व कपड़ा व्यवसायी की हत्या का आरोप है. उसके खिलाफ चैनपुर में अजय भुइयां के साथ मिल कर बीड़ी पत्ता ट्रक जलाने, प्रधानाध्यापक का अपहरण करने व गढ़वा के अन्नराज में ट्रक लूटने का मामला भी दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी में गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार की अहम भूमिका रही.