गढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के निवासियों ने कार्यपालक पदाधिकारी को एक आवेदन देकर वार्ड में अनाधिकृत रूप से मोबाइल टॉवर लगाने की शिकायत की है. मुहल्लेवासियों ने कहा है कि वार्ड नंबर 10 संघत मुहल्ला निवासी हरिनारायण प्रसाद के आवासीय छत पर मोबाइल का टावर लगाया जा रहा है.
जबकि उच्च न्यायालय का स्पष्ट निर्देश है कि मोबाइल टावर किसी भी परिस्थिति में आवासीय क्षेत्र में नहीं लगाना चाहिए, लेकिन यहां उच्च न्यायालय के आदेश का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है. आवेदन देनेवालों में पूर्व वार्ड पार्षद सुरेंद्र प्रसाद कश्यप, विनोद सोनी, सोनू कुमार, रघुवीर कुमार, जगदीश प्रसाद, अयोध्या कश्यप, दिलीप कु मार, प्रमोद कुमार, कमला देवी, शोभा देवी, हमीद रजा, मो इसराइल, मो फारूख रजा, तसलीम रजा आदि शामिल है.