गढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में 13.70 लाख की लागत से सड़क व नाली का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी व वार्ड पार्षद अनिता देवी ने संयुक्त रूप से नारयिल फोड़ कर किया. इस मौके पर पिंकी केसरी ने बताया कि वार्ड नंबर 10 में 6.89 लाख की लागत से सड़क का तथा 6.80 लाख की लागत से नाली का शिलान्यास किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस वार्ड में लंबे समय से सड़क व नाली निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए इसका शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 20 वार्डों में सड़क व नाली के अलावा अन्य विकास कर्यों को धरातल पर उतारने का कार्य जारी है. उनका उद्देश्य नगर पंचायत क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करना है. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष के सरी, सुरेंद्र प्रसाद कश्यप, अनुज सिंह, अजय सिंह, ब्रजेश उपाध्याय, नवनीत शुक्ला, कनीय अभियंता रामकुमार चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.