गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के डुमरो में सोमवार को 62 लाख की लागत से बनने वाले उवि भवन निर्माण का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने नारियल फोड़ कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि डुमरो के लोगों की चीरप्रतिक्षित यह मांग अब पूरी हो जायेगी. यहां के बच्चों को अब उवि क ी पढ़ाई के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की गति को तेज किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश में देशभर में गरीबों के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. साथ ही उनके निर्देश पर गांव से लेकर कस्बों तक विकास की गति को बढ़ाया गया है. श्री तिवारी ने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए वे तत्पर हैं. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, भाजपा नेता ओंकार तिवारी, ब्रजेश उपाध्याय, मुखिया परमेश्वर राम, मुकेश चौबे, वार्ड पार्षद विनोद कु मार, संवेदक नान्हू तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.