25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री चंद्रवंशी का समाजिक बहिष्कार होगा : विनोद

गढ़वा. गढ़वा जिला चंद्रवंशी महासभा की बैठक अध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी के आवास पर हुई. इसमें स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा महासभा के अध्यक्ष व संगठन सचिव की पिटाई किये जाने को लेकर एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद चंद्रवंशी ने बताया कि मंत्री श्री चंद्रवंशी असंवैधानिक तरीके से […]

गढ़वा. गढ़वा जिला चंद्रवंशी महासभा की बैठक अध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी के आवास पर हुई. इसमें स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा महासभा के अध्यक्ष व संगठन सचिव की पिटाई किये जाने को लेकर एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद चंद्रवंशी ने बताया कि मंत्री श्री चंद्रवंशी असंवैधानिक तरीके से दबाव बना कर अपने पद क ा धौंस दिखा कर अपने पुत्र को अध्यक्ष बनाना चाहते हैं.

इसका विरोध करने पर जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी व संगठन सचिव अजय वर्मा के साथ मारपीट की गयी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अजय वर्मा को दौड़ा कर पीटा गया, वह काफी शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में मंत्री का पुतला जलाया जायेगा और सामाजिक बहिष्कार भी किया जायेगा. उन्होंने क हा कि प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को पत्र भेज कर मामले में कार्रवाई की मांग की गयी है. साथ ही राज्य के मुखिया रघुवर दास से भी उन्हें मंत्रिमंडल से बरखास्त करने की मांग की गयी है. बैठक में कहा गया कि रामचंद्र चंद्रवंशी के संपत्ति के जांच की भी मांग की गयी है.

उन्होंने कहा कि जब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया गया था, तो वे आनन-फानन में प्रदेश चंद्रवंशी सभा का गठन कर उसका अध्यक्ष बन गये और फिर अचानक घटना के दिन उसका विलय भी कर दिया. बैठक में शंभु चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, कृष्णा चंद्रवंशी, अधिवक्ता जितेंद्र चंद्रवंशी, सुधीर चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें