भवनाथपुर(गढ़वा). रविवार को भवनाथपुर के मकरी गांव के धंगरडीहा टोला निवासी आशीष विश्वकर्मा की मौत के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से रोक दिया. गाड़ी मालिक नीलू सिंह ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिजन को एक लाख रुपये का चेक दिया. इसके बाद शव को उठाया गया. समाचार के अनुसार रविवार को भवनाथपुर के संवेदक नीलू सिंह के जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर से क ाम हो रहा था.
इसी बीच ट्रैक्टर चालक आशीष विश्वकर्मा जेसीबी की चपेट में आकर घायल हो गया. घायल आशीष को भवनाथपुर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. शव के अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों के बीच यह सहमति बनी कि बीमा का क्लेम मिलते ही मृतक के आश्रित संवेदक नीलू सिंह को 50 हजार वापस कर देंगे. इस सहमति के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.