डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड के बैलाझखड़ा गांव के मुसलिम टोला में ग्रामीणों को पेयजल के लिए गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है. 80 घरों की 400 आबादी वाले इस टोले में पहले से दो चापानल थे. लेकिन इस वर्ष गरमी की शुरुआत होते ही एक चापानल खराब हो गया. जिससे लोगों को पानी की किल्लत होने लगी है. पूरे टोले के लिए सिर्फ एक चापानल ही रह गया है. भोर से ही पानी के लिए लोग लाइन लगा कर खड़े हो जाते हैं. कई बार ग्रामीणों के बीच पानी के लिए नोंकझोंक भी हो जाती है.
ग्रामीण सगीर हसन, शकील अंसारी, इरफान अंसारी व अकलीम अंसारी ने कहा कि खराब चापानल की मरम्मत के लिए गांव के मुखिया खैरून निशा को लिखित आवेदन दिया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों का कहना था कि यह चापानल बन गया होता, तो लोगों की पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाती.