मेराल(गढ़वा) : मेराल प्रखंड के कुंभी एवं बघमनवा पहाड़ पर पत्थर का अवैध उत्खनन व ढुलाई हो रहा था. इस संबंध में अखबार में खबर में प्रकाशित हुई थी. इसके बाद यहां पर पत्थर का उत्खनन व ढुलाई का कार्य बंद हो गया है.
पत्थर माफियाओं के इस काम पर विराम लगने के बाद यहां के ग्रामीणों ने हर्ष जताते हुए अखबार के प्रति आभार जताया है. ग्रामीणों ने कहा कि वे पिछले एक महीने से यहां पर दर्जनों अवैध क्रशर चलने एवं सैकड़ों ट्रैक्टर द्वारा दिन–रात पत्थर की ढुलाई करने की सूचना वन विभाग को देते रहे, लेकिन वन विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं हुई.
इसके बाद उन्होंने स्वयं गोलबंद होकर इसके खिलाफ सड़क पर उतरने का मन बनाया था. लेकिन अखबार में इस खबर को प्रमुखता से छपते ही अवैध उत्खनन व ढुलाई पर रोक लग गयी है.