भवनाथपुर(गढ़वा). सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के तुलसीदामर डोलोमाइट के मजदूरों ने मजदूरी भुगतान को लेकर आठ घंटे के बाद अपना आंदोलन समाप्त किया. मजदूर प्रशासनिक भवन को घेर कर सोमवार की रात्रि के नौ बजे तक बैठे रहे.
इस दौरान उप महाप्रबंधक राजीव भार्गव, भू संपदा पदाधिकारी सूर्यकांत चर्तुवेदी, कार्मिक प्रबंधक आरएन तिवारी, खान प्रबंधक भगवान पाणिगृही दोपहर एक बजे से रात्रि के नौ बजे तक प्रशासनिक भवन में कैद रहे. इसके पश्चात उप महाप्रबंधक श्री भार्गव के आश्वासन के पश्चात मजदूरों ने आंदोलन समाप्त किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, सांसद प्रतिनिधि मुक्तेश्वर पांडेय, ब्रजेश सिंह, प्रेम चौबे आदि ने आंदोलन का नेतृत्व किया. मंगलवार को आश्वासन के अनुरूप ठेका कंपनियों को भुगतान कर दिया गया.