गढ़वा. आजसू पार्टी महिला कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को नवादा स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंपा देवी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रमंडलीय प्रभारी डॉ इंदु भगत उपस्थित थीं.
इस मौके पर डॉ इंदु भगत ने कहा कि राज्य में महिला सशक्तिकरण व महिलाओं में अपने हक अधिकार के प्रति जागरूकता के लिए आजसू पार्टी द्वारा जून में राज्यस्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. उक्त शिविर में राज्य के सभी प्रखंडों से आजसू से जुड़ी हुई दो-दो महिला कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी की नेत्री अर्चना प्रकाश व जिलाध्यक्ष चंपा देवी को मुख्य रूप से जिम्मेवारी दी गयी है.
जिलाध्यक्ष चंपा देवी ने कहा कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को शामिल करा कर कार्यक्र म को सफल बनाया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दो-दो सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं का नाम व मोबाइल नंबर प्रमंडलीय प्रभारी को सौंपी. अर्चना प्रकाश ने कहा कि आजसू से जुड़ी हुई जिले क ी महिला कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने की जरूरत है, ताकि राजनीति के क्षेत्र में सम्मानजनक उपस्थिति हो सके. उन्होंने कहा कि सुदेश महतो के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना होगा, तभी संगठन मजबूत होगा.