गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान में 21 दिवसीय ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण का समापन किया गया. इस मौके पर 50 महिला प्रक्षिणार्थियों को अतिथि एलडीएम रंजीत कुमार सिंह, एसबीआइ मुख्य शाखा प्रबंधक माइकल मिंज व एडीबी के शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया.
इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि महिलाएं ड्रेस डिजाइनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं. इसी उद्देश्य के साथ उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है. उक्त लोगों ने कहा कि प्रशिक्षण पाने के बाद उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए बैंक से ऋण प्राप्त हो सकेंगे. इससे वे अपना व्यवसाय बढ़ा सकती हैं. महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. संस्थान के निदेशक क मल नयन ने कहा कि 21 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ 15 अप्रैल को किया गया था. इसमें दो बैच में 50 महिलाओं को ड्रेस डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर फैक ल्टी मिथलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.