डीसी ने की बैठकगढ़वा. शनिवार से पूरे देश में प्रारंभ होनेवाले जनधन से जन सुरक्षा योजना को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ जुट गयी है. कल कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंेद्र मोदी इस योजना का शुभारंभ करेंगे. शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपायुक्त ए मुत्थु कुमार व एलडीएम रंजीत कुमार सिंह ने बताया यह काफी महत्वपूर्ण योजना है. एक साधारण सा फार्म भर कर व उसके साथ आधार कार्ड की छाया प्रति लगा कर उसे अपने बैंक में जमा कर देना है. उन्होंने बताया कि जनधन से जन सुरक्षा योजना के तहत लोगों को तीन तरह की बीमा योजना का लाभ मिलेगी. पहला लाभ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का है, जिसमें मात्र 12 रुपये वार्षिक पर दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा किया जायेगा. जबकि दूसरी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना है, इसके तहत 330 रुपये वार्षिक में दो लाख रुपये का जीवन बीमा किया जायेगा. जबकि तीसरी अटल पेंशन योजना के तहत आधे प्रीमियम पर 60 वर्ष के उपरांत पूरी पेंशन राशि दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस योजना को पूरा करने के लिए बैंककर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं, ताकि वे प्राथमिकता के आधार पर इसे पूरा करें.
तीन बीमा योजनाओं की शुरुआत आज
डीसी ने की बैठकगढ़वा. शनिवार से पूरे देश में प्रारंभ होनेवाले जनधन से जन सुरक्षा योजना को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ जुट गयी है. कल कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंेद्र मोदी इस योजना का शुभारंभ करेंगे. शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपायुक्त ए मुत्थु कुमार व एलडीएम रंजीत कुमार सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement