22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगजनी में घर जल कर राख

गढ़वा/ रमकंडा : गढ़वा जिले में दो अलग-अलग गांवों में आग लगने से चार घर पूरी तरह से जल गये. पहली घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के मसूरिया खुर्द गांव मंे गुरुवार को अपराह्न चार बजे बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लग जाने के कारण वार्ड पार्षद मुमताज खलीफा व उसके भाई दाऊद खलीफा का घर […]

गढ़वा/ रमकंडा : गढ़वा जिले में दो अलग-अलग गांवों में आग लगने से चार घर पूरी तरह से जल गये. पहली घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के मसूरिया खुर्द गांव मंे गुरुवार को अपराह्न चार बजे बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लग जाने के कारण वार्ड पार्षद मुमताज खलीफा व उसके भाई दाऊद खलीफा का घर जलकर राख हो गया.

इस आगजनी में घर का सारा सामान जल गया. इससे लाखों रुपये के क्षति होने का अनुमान लगाया गया है. मौके पर उपस्थित झामुमो नेता फुजैल अहमद ने बताया कि आग लगने के बाद ग्रामीणों ने अपने घरों से पानी लाकर व पंप चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. साथ ही टैंकर से भी पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया. तब तक दोनों घर जल चुका था.

इधर रमकंडा प्रखंड के हरहे गांव में आग लगने से भागी सिंह और तपेश्वर सिंह का घर पूरी तरह जल गया. सुबह चार बजे जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे, अचानक घर में आग लग गयी. आसपास पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण परिजनों ने करीब आधा किमी दूर पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक घर पूरी तरह से जल चुका था. इस घटना के बाद दोनों परिवार के लोग बेघर हो चुके हैं. उन्होंने थाना प्रभारी व बीडीओ को आवेदन देकर सहायता की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें