– दिनेश पांडेय –
– 2004 में टेंडर, 07 में काम शुरू, फिर 09 से काम बंद
नगरऊंटारी (गढ़वा) : एनएच-75 पर विलासपुर में 4.60 करोड़ की लागत से बननेवाले अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निर्माण कार्य 2009 से बंद पड़ा है. 2004 में विलासपुर समेत नौ चेकपोस्ट निर्माण का टेंडर केएस सॉफ्टनेट सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को मिला था.
मगर जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका. वर्ष 2007 में जमीन अधिग्रहण के बाद कार्य शुरू हुआ, तब केएस सॉफ्टनेट सोल्यूशन ने इसे पेटी पर राजेश सिन्हा को दे दिया.
मगर जब चेकपोस्ट निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका, तो उक्त फर्म द्वारा राजेश सिन्हा से कार्य लेकर स्थानीय पेटी कांट्रेक्टर पावस सिन्हा को दे दिया गया. पावस सिन्हा ने बताया कि उनके द्वारा प्रशासनिक भवन, कल्वर्ट, कवस्टेन व वे ब्रिज फाउंडेशन का कार्य किया जा चुका है. इस कार्य के एवज में केएस सॉफ्टनेट को दो करोड़ का भुगतान हो चुका है तथा उन्हें भी 1.17 लाख भुगतान मिला है. उन्होंने बताया कि अभी पीचिंग, डिवाइडर, पार्किग व वे ब्रिज प्लेट रखने का कार्य बाकी है.
कार्य पूरा करने के लिए एक से डेढ़ करोड़ चाहिए. इधर, चेकपोस्ट नहीं बन पाने से परिवहन नाका पर पदस्थापित पदाधिकारी व जवानों को कठिनाई हो रही है. वर्तमान में वन विभाग के चेकपोस्ट पर ही परिवहन चेकपोस्ट चलाया जा रहा है. इस संबंध में पूछने पर कार्यालय का कार्य देखने वाले कर्मचारी ने बताया कि 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. उच्च स्तरीय कमेटी जांच कर रही है. उनका भुगतान बाकी है. कार्य कब पूरा होगा, इस संबंध में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.