विधायक ने रोजगार सेवक को हटा दिया था.भवनाथपुर(गढ़वा). कैलान पंचायत के रोजगार सेवक रामचंद्र पांडेय को विधायक द्वारा हटाये जाने का दिया गया आदेश तूल पकड़ता जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा आधार कार्ड के प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विधायक को आवेदन दिया गया था. इसके आलोक में विधायक भानु प्रताप शाही ने बीडीओ को पत्र लिख कर पंचायत सेवक को हटाने का आदेश दिया. हटाये जाने का आदेश सार्वजनिक होने पर ग्रामीणों में गुस्सा फुट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ शशिभूषण वर्मा से मुलाकात की और रोजगार सेवक को हटाये जाने का विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि यदि आरोप लगा है, तो उसकी जांच होनी चाहिए, न कि उन्हें हटाया जाना चाहिए. यदि रोजगार सेवक को हटाया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. वहीं रोजगार सेवक रामचंद्र पांडेय ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो प्रोत्साहन राशि मिली थी, उसका वितरण उन्होंने ग्रामीणों व मुखिया के समक्ष कर दिया है. बीडीओ श्री वर्मा ने कहा कि मेरी नजर में आरोप गलत है. लेकिन यदि आरोप लगा है, तो इसकी जांच होगी. बीडीओ से मिलने पहुंचने वालों में गोपाल उरांव, विनोद यादव, रामसूरत यादव, उदय यादव, रामदास उरांव,अखिलेश उरांव,अनिल दुबे, राजेंद्र यादव, गोपाल सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
ओके….रोजगार सेवक के पक्ष में उतरे ग्रामीण
विधायक ने रोजगार सेवक को हटा दिया था.भवनाथपुर(गढ़वा). कैलान पंचायत के रोजगार सेवक रामचंद्र पांडेय को विधायक द्वारा हटाये जाने का दिया गया आदेश तूल पकड़ता जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा आधार कार्ड के प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विधायक को आवेदन दिया गया था. इसके आलोक में विधायक भानु प्रताप शाही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement