रंका(गढ़वा) : रंका थाना मोड़ निवासी नसीबा बीबी की मौत का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि नसीबा बीबी ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या हुई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना को नसीबा का भाई इसलाम अंसारी, उसकी पत्नी सकीला बीबी व उसका बहनोई नइम अंसारी उर्फ नइमुद्दीन अंसारी ग्राम विश्रामपुर झुमेरवा ने मिल कर किया है.
उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा होते ही इसलाम अंसारी व नइम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं सकीला बीबी अभी तक फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि नसीबा बीबी के पुत्र दौनादाग निवासी सत्तार अंसारी ने पुलिस को बताया कि उसका मामा इसलाम अंंसारी, मामी सकीला बीबी व मौसा नइम अंसारी ने मिल कर उसकी मां की हत्या की है. हत्या के बाद लोगांे ने उसे फांसी लगाने का रूप देकर बचने का प्रयास किया है. विदित हो कि पिछले दो मई को नसीबा बीबी की हत्या कर उसे फांसी लगाने का रूप दे दिया गया था. तभी से पुलिस संदेह के आधार पर इस मामले में तफ्तीश कर रही थी.