23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान उच्च कोटि की सेवा है : ए मुत्थु कुमार

रक्तदान शिविर में 150 विद्यार्थियों ने रक्तदान कियावनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की पहल गढ़वा. वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट फरठिया की ओर से कॉलेज परिसर में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें महाविद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान कि या. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त ए मुत्थु […]

रक्तदान शिविर में 150 विद्यार्थियों ने रक्तदान कियावनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की पहल गढ़वा. वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट फरठिया की ओर से कॉलेज परिसर में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें महाविद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान कि या. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त ए मुत्थु कुमार उपस्थित थे. उन्होंने कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि रक्तदान कर गरीब व पीडि़त लोगों की मदद करना उच्च कोटि की सेवा है. चिकित्सा क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्रों का यह योगदान उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है. ऐसी सेवा भावना को हमेशा बनाये रखने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंदर मानव सेवा का भाव रखना चाहिए. सीएस आरएनएस दिवाकर ने कहा कि भारत में चार करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता मरीजों को है, लेकिन सिर्फ चार लाख यूनिट रक्त ही उपलब्ध हो पाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश सिंह ने कहा कि सभी छह संस्थानों के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के अलावा समाज हित की बात भी सोचते हैं. कार्यक्र म में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रामविनोद कुमार, एमके श्रीवास्तव, डॉ एके सिन्हा, पंकज सिन्हा, शंभु राम, रंजीत सिंह, रणधीर सिंह, मीना सिंह, हरेंद्र, नसीम, सरोज, राकेश आदि ने सक्रिय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें