25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3….सफलता के लिए एकाग्रता जरूरी

इंटर वाणिज्य : जिला टॉपर बना अमन कुमार कश्यप सीए बनना चाहता है 28जीडब्लूपीएच3-अमन को मिठाई खिलाते दादा मदन गोपाल व उपस्थित मां पिता व परिजनगढ़वा. शहर के मेनरोड निवासी व्यवसायी संजय प्रसाद कश्यप व बबिता देवी का तीसरा पुत्र अमन कुमार कश्यप इंटर वाणिज्य की परीक्षा में 376 अंक लाकर जिला टॉपर बना है. […]

इंटर वाणिज्य : जिला टॉपर बना अमन कुमार कश्यप सीए बनना चाहता है 28जीडब्लूपीएच3-अमन को मिठाई खिलाते दादा मदन गोपाल व उपस्थित मां पिता व परिजनगढ़वा. शहर के मेनरोड निवासी व्यवसायी संजय प्रसाद कश्यप व बबिता देवी का तीसरा पुत्र अमन कुमार कश्यप इंटर वाणिज्य की परीक्षा में 376 अंक लाकर जिला टॉपर बना है. अमन का कहना है कि वह एमबीए व सीए की पढ़ाई करना चाहता है. ताकि वह अपने परिवार व जिले का नाम रोशन कर सके. उसने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय उसके दादा मदन गोपाल कश्यप, दादी, मां बबिता देवी, पिता संजय प्रसाद कश्यप, भाई अंकित, अविनाश व बहन साक्षी को देना चाहता है. साथ ही अपने शिक्षक लखन प्रसाद कश्यप जिन्होंने उसे तैयारी के गुर बताया उनका भी बहुत बड़ा श्रेय है. अमन ने कहा कि इनसान चाह ले, तो कोई भी काम बड़ा नहीं है, बस जरूरत है एकाग्र होकर अपने मंजिल की ओर बढ़ने का. सफलता जरूर मिलेगी. उसने कहा कि वह प्रतिदिन चार से पांच घंटे तक पढ़ाई करता था. साथ ही वह अपने पिता व दादा के साथ दुकान में हाथ भी बंटाता था. लेकिन उसने अपनी एकाग्रता को भटकने नहीं दिया और उसे सफलता मिली. अमन के दादा मदन गोपाल कश्यप कहते हैं कि उन्होंने भी अपने जीवन में नौकरी की थी, लेकिन गंभीर बीमारी के कारण सात माह में ही नौकरी छोड़नी पड़ी. अब उनकी काफी इच्छा है कि उनका पोता अच्छी नौकरी कर परिवार का नाम रोशन करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें