इंटर विज्ञान में राज्य में चौथा व जिले में दूसरा स्थान पानेवाला अक्षय मैट्रिक में बना था जिला टॉपर28जीडब्लूपीएच2-अक्षय को मिठाई खिलाती मां संगीता मिश्रा साथ में पिता व बहनगढ़वा. इंटर विज्ञान में झारखंड राज्य में चौथा व जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करनेवाला राजद नेता सह समाजसेवी अरविंद कुमार मिश्रा व संगीता मिश्रा का इकलौता पुत्र अक्षय कुमार मिश्रा आइएएस बन कर देश की सेवा करना चाहता है. शहर के सहिजना निवासी अक्षय मिश्रा पढ़ाई में शुरू से ही काफी प्रतिभावान व मेधावी रहा है. अक्षय ने बताया कि उसकी दो बहनें कात्यायनी मिश्रा स्नातक व स्वांति मिश्रा इंटर अंतिम वर्ष की छात्रा है. दोनों बहने उसे हमेशा अच्छा करने के लिए प्रेरित करती रही हैं. इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता-पिता व शिक्षकों को देता है. उसने कहा कि शिक्षकों ने उसे जो बताया उसे गहनता के साथ अध्ययन किया और किताबों की मदद ली. अक्षय ने कहा कि उसका लक्ष्य आइएएस बनने का है. लेकिन इसके पूर्व वह आइआइटी करना चाहता है. अक्षय वर्ष 2013 के मैट्रिक परीक्षा में स्थानीय शांति निवास उच्च विद्यालय से जिला टॉपर बना था. अक्षय के पिता अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए सबसे पहले वह शिक्षकों को बधाई व उनका आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि अक्षय शुरू से ही पढ़ाई के प्रति काफी मेहनती व लगनशील रहा है और उन्हें उम्मीद है कि वह एक दिन अपनी मंजिल जरूर पायेगा.
2…आइएएस बनना चाहता है अक्षय मिश्रा
इंटर विज्ञान में राज्य में चौथा व जिले में दूसरा स्थान पानेवाला अक्षय मैट्रिक में बना था जिला टॉपर28जीडब्लूपीएच2-अक्षय को मिठाई खिलाती मां संगीता मिश्रा साथ में पिता व बहनगढ़वा. इंटर विज्ञान में झारखंड राज्य में चौथा व जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करनेवाला राजद नेता सह समाजसेवी अरविंद कुमार मिश्रा व संगीता मिश्रा का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement