Advertisement
10.16 करोड़ की लागत से बना था चार आइटीआइ भवन
कई भवनों का निर्माण कार्य अधूरा रहने के बावजूद राशि की निकासी जितेंद्र सिंह गढ़वा : गढ़वा जिले में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2003-04 व 2007-08 में 10.16 करोड़ की लागत से दो अनुमंडल मुख्यालय सहित चार प्रखंडों में आइटीआइ भवन का निर्माण कराया गया था. लेकिन सात वर्ष बीत […]
कई भवनों का निर्माण कार्य अधूरा रहने के बावजूद राशि की निकासी
जितेंद्र सिंह
गढ़वा : गढ़वा जिले में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2003-04 व 2007-08 में 10.16 करोड़ की लागत से दो अनुमंडल मुख्यालय सहित चार प्रखंडों में आइटीआइ भवन का निर्माण कराया गया था. लेकिन सात वर्ष बीत जाने के बाद अब तक न तो इन भवनों में पढ़ाई शुरू हो सकी है और न ही कई भवनों का निर्माण कार्य पूरा कराया गया है. जबकि इस मद की राशि निकाल ली गयी है.
भवन बिना हैंड ओवर किये ही जजर्र हो चुका है. ऐसे में यह सवाल खड़ा होना लाजिमी है कि क्या सचमुच तत्कालीन सरकार जिले के छात्रों के तकनीकी शिक्षा के प्रति गंभीर थी अथवा इन योजनाओं का क्रियान्वयन सिर्फ राशि की बंदरबांट व कमीशन के लिए किया गया था. बाद की भी सरकारें इस मामले में चुप्पी साधे रखी और आज भी गढ़वा जिले से काफी संख्या में छात्रों का पलायन तकनीकी शिक्षा के लिए दूसरे जिले व प्रदेशों में हो रहा है. यह काफी गंभीर मसला है.
कहां-कहां बने हैं भवन : वर्ष 2003-04 में जिले के कांडी प्रखंड में 11 लाख की लागत से आइटीआइ भवन का निर्माण कराया गया था. इसके बाद वर्ष 2008-09 में जिले के भवनाथपुर प्रखंड के झगराखांड़, नगरऊंटारी अनुमंडल मुख्यालय के महदेइया व रंका अनुमंडल मुख्यालय में 3.35-3.35 करोड़ का भवन निर्माण कराया गया. इसमें भी अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हुई है.
भवनाथपुर के झगराखांड़ में नवनिर्मित भवन बगैर हैंड ओवर हुए जजर्र हो चुका है. यहां चहारदीवारी अधूरा है. पानी बिजली की व्यवस्था नहीं हो सकी है और पूरी राशि निकाल ली गयी है. बताया जाता है कि उक्त योजनाओं का प्राक्कलन राशि 2.60 करोड़ रुपये था. बाद में संवेदकों की मांग पर और कमीशनखोरी को लेकर इसे बढ़ा कर 3.35 करोड़ रुपये किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement