रमना (गढ़वा) : गुरुवार की रात रमना थाना क्षेत्र के भागोडीह गांव के मुरली टोला में ओझा-गुणी बता कर रघुवीर भुइयां (50) की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने घटना में शामिल युवती तारो कुमारी, सुदामा भुइयां, नगीना भुइयां व जगदीश भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जाता है कि मुरली टोला निवासी सुदामा भुइयां की 17 वर्षीया पुत्री तारो कुमारी पिछले कई माह से बीमार चल रही थी. गुरुवार की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इससे सुदामा भुइयां व उसके परिजनों ने इसका आरोप रघुवीर भुइयां पर लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा टोटका करने के कारण तारो बीमार है. परिवार के लोग गुरुवार की रात ही रघुवीर भुइयां के घर पहुंचे और लाठी-डंडे से रघुवीर की पिटाई शुरू कर दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक की पत्नी बसमतिया देवी ने रमना थाना में सुदामा भुइयां, नगीना भुइयां, जगदीश भुइयां व तारो कुमारी पर मामला दर्ज कराया.