23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : खाद्य सुरक्षा का सत्यापन करने गये थे

गोदरमाना (गढ़वा) : गढ़वा के रंका प्रखंड स्थित भौंरी गांव में खाद्य सुरक्षा सत्यापन की सूची तैयार करने गये अधिकारियों को शनिवार को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. अधिकारियों को बिना सूची तैयार किये ही वापस लौटना पड़ा. अधिकारी रंका बीडीओ के निर्देश पर गये थे. इनमें कनीय अभियंता कृष्णा कुमार, चंद्र देव राम और पंचायत […]

गोदरमाना (गढ़वा) : गढ़वा के रंका प्रखंड स्थित भौंरी गांव में खाद्य सुरक्षा सत्यापन की सूची तैयार करने गये अधिकारियों को शनिवार को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. अधिकारियों को बिना सूची तैयार किये ही वापस लौटना पड़ा. अधिकारी रंका बीडीओ के निर्देश पर गये थे. इनमें कनीय अभियंता कृष्णा कुमार, चंद्र देव राम और पंचायत सेवक शेष मणी यादव शामिल थे.

ग्रामीणों ने अधिकारियों के साथ नोक-झोंक भी की. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक 2008 की बीपीएल सूची में शामिल किये गये लोगों के नाम सत्यापन सूची में नहीं जोड़े जाते, तब तक वे काम शुरू नहीं होने देंगे. ग्रामीण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बेलाल अहमद के नहीं पहुंचने पर भी आक्रोशित थे. बेलाल अहमद से संपर्क करने पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिनका नाम सूची में उपलब्ध नहीं है, उन्हें शामिल कर लिया जायेगा.

पर ग्रामीण नहीं माने. मुखिया के नेतृत्व में विरोध

ग्रामीणों का कहना था कि 2008 के अनुसार,जब 17 स्कोर तक सभी को खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में शामिल करना है, जिसकी सूची प्रखंड व पंचायत कार्यालय में पहले से उपलब्ध है, तो फिर वे अलग से सूची क्यों देंगे. ग्रामीणों ने इसे लेकर 22 को चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सत्यापन करने गये अधिकारी वापस लौट गये. ग्रामीण मुखिया अर्चना देवी के नेतृत्व में विरोध कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें