गढ़वा : वनांचल एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में अवधुत भगवान राम 5वां 101 जोड़ा निशुल्क सर्वजातीय सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन गुरुवार को फरठिया डेंटल कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया है.
शादी को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.सामूहिक विवाह समारोह समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह एवं उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा एवं स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी तथा प्रेरणा परमार्थ आश्रम के भैया जी की उपस्थिति में सुबह सात बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. उन्होंने बताया कि बारातियों का स्वागत एवं जनवासा एनएच-75 के समीप स्थित उत्क्रमित विद्यालय में रखा गया है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जबलपुर से बैंड पार्टी को बुलाया गया है. इस समारोह में कमिश्नर एनके मिश्र, डीआइजी हेमंत टोप्पो, चलामू एवं गढ़वा के जिला जज, दोनों जिला के उपायुक्त सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.