कई दिन से पेट में नौ किलो का टय़ूमर लिये जूझ रही है अधेड़ महिला
– अनुप जायसवाल –
धुरकी : धुरकी प्रखंड के परासपानी कला की निवासी 55 वर्षीय मनराखन कोरइन पेट की गंभीर बीमारी से कई दिन से जूझ रही है. चिकित्सकों से दिखाने के बाद उसे बताया गया कि उसके पेट में नौ किलो का टय़ूमर है. इसे ऑपरेशन करके निकालना होगा. मनराखन को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में ले जाया गया था.
लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे बाहर जाने की सलाह दी. गरीबी के अभाव में मनराखन बाहर जाने से असमर्थ है. सरकारी योजना से जो राशन मिलता है, उसी से अपने परिवार का गुजारा करती है. अन्न की कमी होती है तो वह कंदा–गेंठी खाकर गुजारा करती है. ऐसे में बाहर जाकर महंगे इलाज कराना मनराखन के लिए संभव नहीं है.
वह कहती है कि बाहर जाकर इलाज कराना उसके लिए संभव नहीं है. जब पेट अत्यधिक दर्द करने लगता है, तो वह जड़ी–बूटी पीकर दर्द कम करने का प्रयास करती है. कोरइन को यह भी पता नहीं है कि उसके पेट में यह कौन सा बीमारी है. वह पूरी तरह से भगवान भरोसे अपनी जिंदगी काट रही है.
जानकारी नहीं है : बीडीओ
बीडीओ प्रभात कुमार से मनराखन कोरइन के विषय में बताने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. यदि उसकी ओर से आवेदन आता है, तो वे सरकारी लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे.