गढ़वा : गढ़वा नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ के रामनगर मुहल्ले के लोग 48 घंटे तक पानी में घिरे रहने के बाद गुरुवार को बांध काट दिये. इसके पूर्व मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी ने लोगों की समस्याओं को सुना व उसके निराकरण का आश्वासन दिया.
मौके पर उपस्थित मुहल्ले के जितेंद्र मिश्र, आलोक मिश्र, राकेश तिवारी, देवनारायण पांडेय, दयाशंकर दुबे, करुणानिधि तिवारी, अरविंद मिश्र, मनोज दुबे आदि कई लोगों ने संतोष केसरी को बताया कि पानी भर जाने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पुन: बारिश हुई तो लोगों का छत पर या दूसरे जगह शरण लेना पड़ेगा. संतोष केसरी ने बताया कि चार दिन पूर्व कलवर्ट व गार्डवाल के लिए कनीय अभियंता ने सर्वे कराया है. मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अखिलेश तिवारी भी उपस्थित थे.
शीघ्र निजात मिलेगी (कार्यपालक पदाधिकारी) नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि उक्त समस्या के स्थायी समाधान का रास्ता निकाला जा रहा है. शीघ्र ही इससे लोगों को निजात मिलेगा. उन्होंने नपं उपाध्यक्ष अनिल पांडेय द्वारा उनके ऊपर लापता रहने के आरोप को उन्होंने बेबुनियाद व आधारहीन बताया.