10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर जयंती पर शांति मार्च निकला

नगरऊंटारी (गढ़वा) : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बाबा बंशीधर मंदिर के निकट स्थित बाबा साहब डॉ आंबेडकर के प्रतिमा स्थल से हेन्हूं मोड़ तक मंगलवार को शांति मार्च निकाला गया. शांति मार्च में शामिल लोग बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगा रहा था. शांति मार्च पुन: प्रतिमा स्थल […]

नगरऊंटारी (गढ़वा) : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बाबा बंशीधर मंदिर के निकट स्थित बाबा साहब डॉ आंबेडकर के प्रतिमा स्थल से हेन्हूं मोड़ तक मंगलवार को शांति मार्च निकाला गया. शांति मार्च में शामिल लोग बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगा रहा था. शांति मार्च पुन: प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर जयंती समारोह में तब्दील हो गया.
समारोह का शुभारंभ बाबा साहब के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम में राजनाथ राम ने बुद्ध वचन से त्रिशरण व पंचशील से प्रारंभ किया. समारोह को संबोधित करते हुए लोजपा के प्रदेश महासचिव अभय कुमार पांडेय ने कहा कि बाबा साहब के बताये मार्ग पर चल कर ही समाज व राज्य का विकास संभव है. आंबेडकर चेतना परिषद के डॉ दुखी राम ने कहा कि बाबा साहब के बताये मार्ग का अनुसरण करते हुए हमें अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा.
इस अवसर पर माणिक राम, अरुण कुमार, गणोश राम सहित ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर राजकुमार सेठ, विश्वनाथ राम, मुन्ना खां सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. उधर सरस्वती विद्या मंदिर में डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ भाजपा नेता सह मुखिया मथुरा राम ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया मथुरा राम ने कहा कि प्रखर प्रतिभा व धैर्य के धनी के डॉ भीमराव आंबेडकर. आचार्य रामकिशुन साहू ने बाबा साहब के जीवन के विभिन्न घटनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला.
प्रियांशी कुमारी ने मंत्रमुग्ध कर देनेवाली सत्यम शिवम सुंदरम तथा शिवांगी, प्रियंका, कीर्ति व प्रिया रानी ने स्वर्ग तुल्य यह देश हमारा गीत प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन रक्षा कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य उदयनारायण द्विवेदी ने किया.
इंदिरा सिंह बीएड टीचर ट्रेनिंग महाविद्यालय गढ़वा के छात्रों ने भी संविधान निर्माता राष्ट्र के महानायक भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह मनाया. डॉ भीम राव आंबेडकर को आदर्श रूप में अपनाने तथा समाज व पिछड़े वर्ग के बच्चों तथा लोगों का हर संभव मदद करने का संकल्प लिया. उधर नवजवान संघर्ष मोरचा के क्षेत्रीय कार्यालय में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया.
विद्यार्थी परिषद ने जयंती मनायी : गढ़वा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला कार्यालय में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी.
इस मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विचार गोष्ठी में बोलते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश पासवान ने कहा कि बाबा साहेब सच्चे अर्थो में दलितों व वंचितों के मसीहा थे. वे आजीवन इस समाज के उत्थान के लिए कार्य करते रहे. जिला संयोजक अनुज कुमार सिंह ने कहा कि आंबेडकर जी का इस देश के निर्माण में काफी योगदान रहा.
नगर मंत्री बालमकुंद दुबे ने कहा कि बाबा साहेब ने दलित व पिछड़ों के लिए हमेशा सोचते रहे. उनका सोच था कि समाज में सभी मनुष्य आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ रहे.कार्यक्रम का संचालन कॉलेज अध्यक्ष अंकित दुबे ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज मंत्री राहुल तिवारी ने किया.
बाबा साहेब सच्चे देशभक्त थे: मेराल (गढ़वा). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मेराल इकाई ने प्लस टू उवि के प्रांगण में बाबा भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. नगर मंत्री विकास कुमार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारंभ की.
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब सच्चे अर्थो में देशभक्त थे. उन्होंने देश को एक सशक्त संविधान दिया. कार्यक्रम का संचालन माधव विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिवाकर साहू ने किया. इस मौके पर सुजीत कुमार, सगुनी साव, अमरजीत तिवारी, राहुल गोस्वामी, अरविंद शर्मा, आलोक सिंह, कुंदन गोस्वामी, सूरज कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें