25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल जमाव से दो दर्जन घर घिरे

गढ़वा : गढ़वा नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में बारिश के बाद हुए जल–जमाव से दो दर्जन से अधिक घरों के लोग पूरी तरह घिर गये हैं. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. वार्ड के लोग किसी तरह उसी रास्ते से निकल कर दैनिक कार्य […]

गढ़वा : गढ़वा नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में बारिश के बाद हुए जलजमाव से दो दर्जन से अधिक घरों के लोग पूरी तरह घिर गये हैं. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. वार्ड के लोग किसी तरह उसी रास्ते से निकल कर दैनिक कार्य कर रहे हैं.

इसमें उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में नगर पंचायत के प्रति काफी आक्रोश है. मामले की जानकारी होने पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल पांडेय वहां पहुंचे. लोगों की समस्या सुन कर इसके निराकरण पर चर्चा की.

मुहल्ले वासी आलोक मिश्र, मनोज दुबे, जितेंद्र मिश्र, दयाशंकर दुबे, करुणा निधि तिवारी, राकेश कुमार तिवारी, अरविंद मिश्र, अंबिका मांझी, रामपति कुंवर, उदय सिंह, संतोष सिंह, संतोष पांडेय, रामविनय तिवारी, प्रदीप चंद्रवंशी, विद्यासागर ठाकुर, बलेंद्र सिंह आदि लोगों ने बताया कि पिछले दोतीन वर्ष से यही हाल है.

लगातार कहने के बाद भी नगर पंचायत सिर्फ आश्वासन देता रहा है. उक्त लोगों ने कहा कि पिछले साल जब घरों में पानी घुसने लगा, तो आधी रात को बांध काटना पड़ा. बांध काटने से छह माह तक आवागमन बाधित रहा, लेकिन नगर पंचायत मूकदर्शक बना रहा.

लोग नगर पंचायत के अध्यक्ष पति संतोष केसरी पर खासे नाराज हैं. लोगों का कहना है कि वे दो माह पूर्व आये थे यहां पानी निकासी के लिए तत्काल उपाय का आश्वासन दिया था, मगर वह पूरा नहीं हुआ. बुधवार को ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से पुन: बांध काटने का निर्णय लेते हुए कहा कि आपस में चंदा करके यहां पाइप लगायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें