Advertisement
बीडीओ के खिलाफ दो परिवाद पत्र दायर
कांडी में पदस्थापित हैं ओमकारनाथ स्वर्णकार गढ़वा : कांडी बीडीओ ओमकारनाथ स्वर्णकार की परेशानी इस समय बढ़ती जा रही है. बुधवार को बीडीओ के खिलाफ बाल्मिकी राम नामक व्यक्ति ने परिवाद पत्र दायर किया था. इसके दूसरे ही दिन गुरुवार को बीडीओ के खिलाफ दो परिवाद पत्र दायर किया गया. यद्यपि इसे मध्यस्था केंद्र में […]
कांडी में पदस्थापित हैं ओमकारनाथ स्वर्णकार
गढ़वा : कांडी बीडीओ ओमकारनाथ स्वर्णकार की परेशानी इस समय बढ़ती जा रही है. बुधवार को बीडीओ के खिलाफ बाल्मिकी राम नामक व्यक्ति ने परिवाद पत्र दायर किया था. इसके दूसरे ही दिन गुरुवार को बीडीओ के खिलाफ दो परिवाद पत्र दायर किया गया.
यद्यपि इसे मध्यस्था केंद्र में भेज दिया गया है. गुरुवार को बीडीओ श्री स्वर्णकार पर कांडी प्रखंड के रतनगाड़ा निवासी विजय सिंह ने एसीजेएम की अदालत में मनरेगा में काम का पैसा नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए परिवाद पत्र(516/15) दायर किया है. जबकि आज ही नाउ भिलमा निवासी शंभु पासवान की पत्नी बिंदा देवी ने बीडीओ ओमकारनाथ स्वर्णकार, बीपीओ वरुण कुमार मिश्र व रोजगार सेवक सच्चिदानंद तिवारी के खिलाफ एक दूसरा परिवाद पत्र(509/15) दायर किया है.
इसमें बिंदा देवी ने कहा कि उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर उससे चार अप्रैल को प्रखंड कार्यालय पर इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये लिये और इंदिरा आवास नहीं दिया. इसके बाद जब वह रुपये मांगने के लिए उनके पास गयी, तो उन्होंने रुपये वापस करने से इनकार किया और जातिसूचक शब्द का उपयोग करते हुए उसके साथ गाली-गलौज किया. इस मामले में भादवि की धारा 420, 406, 323, 354, 385 तथा 3/4 हरिजन आदिवासी अत्याचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement