गढ़वा : न्याय यात्रा पर गढ़वा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को आरोप लगाया : भाजपा का वश चलता, तो वह मुङो जिंदा नहीं रहने देती. श्री मरांडी नगर पंचायत के बिरसा सामुदायिक भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
कहा : भाजपा की ओर से पार्टी का विलय करने के कई बार प्रस्ताव आये, लेकिन मेरे द्वारा मना करने पर पार्टी को ही तोड़ दिया गया. सभी छह विधायक भले ही भाजपा में जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन आज भी विधानसभा में वे झाविमो के ही सदस्य के रूप में दर्ज हैं. झाविमो विधायकों को तोड़े जाने के मामले की सीबीआइ जांच करायी जाये. उन्होंने कहा : भाजपा के एक वर्ष के शासन में कांग्रेस की सरकार से भी ज्यादा महंगाई बढ़ी है.
काला धन लाने व सभी के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करने का भाजपा का वादा झूठा निकला. भाजपा कभी भी काला धन नहीं ला सकती, क्योंकि इसमें अधिकांश वैसे लोग हैं, जिन्हें पिछले चुनाव में भाजपा ने ही पैसा दिया था. श्री मरांडी ने कहा : झारखंड में पुलिस प्रशासन अपराधियों को पाल-पोस रही है. अपराधियों को आपस में लड़ा कर अपराध खत्म करने का तरीका गलत है. इससे कभी अपराध समाप्त नहीं होगा.
समस्या दूर करने की सरकारी पहल नहीं : श्री मरांडी ने कहा : पिछले चार दिनों से पलामू प्रमंडल में घूम कर लोगों से यहां की समस्याओं की जानकारी ले रहे हैं. पलामू की सबसे बड़ी समस्या पानी की है. 100 दिन पूरे करने के बाद भी सरकार ने छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए भी कोई पहल शुरू नहीं की है. मैं अपने लिये नहीं, बल्कि लोगों को तकलीफ से निजात दिलाने के लिए न्याय यात्रा पर निकला हूं.