गढ़वा : पिछले एक सप्ताह से गढ़वा जिले के लगभग सभी प्रखंडों में चोर के अफवाह से जहां राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है, वहीं दो निदरेष लोगों की निर्ममता से हत्या कर दिये जाने व कई राहगीरों के पीटे जाने से ग्रामीण इलाकों में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है.
प्रशासन की अपील के बाद भी लोग हिंसक बने हुए हैं. अब तो ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के यहां रिश्तेदारों का आना भी काफी कम हो गया है. शाम ढलते ही ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा पसर जा रहा है. मालूम हो कि तीन–चार दिन पूर्व गढ़वा व कांडी में दो लोगों की हत्या चोर होने के आरोप में ग्रामीणों द्वारा कर दी गयी.
वहीं विशुनपुरा, गढ़वा, बेलचंपा सहित कई प्रखंडों में चोर के आरोप में कई लोगों की पिटाई की गयी. भवनाथपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के कैलान, फूलवार, झुमरी, अरसली, मकरी, चपरी, सिंघीताली, केतार प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के पाचाडूमर, सोनबरसा, दासीपुर, बलीगढ़, खैरवा, बीजडीह, कतरी एवं हरिहरपुर प्रतिनिधि के अनुसार हरिहरपुर, दारीदह, डूमरसोता, रीनगर, मेरौनी, घुटुरवा, रपुरा, कवलदाग, लोहरगाड़ा गांव के लोग रात भर जग कर पारंपरिक हथियार के साथ पहरेदारी कर रहे हैं.
इसके कारण दहशत का माहौल बना हुआ है. अफवाह के बीच यह बात भी सामने आ रही है कि अभी तक किसी गांव में चोरी की घटना नहीं हुई. न ही किसी ने चोरी करते चोर को पकड़ा है. बावजूद लोगों में हिंसक प्रवृत्ति समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है. इस तरह की अफवाहों पर विराम लगना चाहिए.