33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम का नहीं तीन करोड़ का चेकडैम

3000 की आबादी स्वच्छ पानी के लिए परेशान चापानल व कुओं से निकल रहा है गंदा व बदबूदार पानी, मच्छर की संख्या में बेतहाशा हुई वृद्बि पीयूष तिवारी गढ़वा : अविवेकपूर्ण निर्णय के कारण कैसे योजना की राशि का दुरुपयोग होता है और योजना से लाभ के बदले लोगों को कैसे परेशानी ङोलनी पड़ती है. […]

3000 की आबादी स्वच्छ पानी के लिए परेशान
चापानल व कुओं से निकल रहा है गंदा व बदबूदार पानी, मच्छर की संख्या में बेतहाशा हुई वृद्बि
पीयूष तिवारी
गढ़वा : अविवेकपूर्ण निर्णय के कारण कैसे योजना की राशि का दुरुपयोग होता है और योजना से लाभ के बदले लोगों को कैसे परेशानी ङोलनी पड़ती है. इसके उदाहरण के रूप में गढ़वा नगरपंचायत क्षेत्र में करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से दानरो नदी पर बने चेकडैम को देखा जा सकता है. इस चेकडैम को बनाने का उद्देश्य शहर में जलस्तर बढ़ाना एवं गरमी में शहरवासियों को पेयजल की आपूर्ति करना था,
लेकिन इसके बने एक वर्ष भी नहीं हुए कि अब लोग इस चेकडैम को तोड़ने की मांग कर रहे हैं. बीते बरसात के महीने में दो बार इस चेकडैम का पानी चेकडैम में छेद कर ग्रामीण निकाल चुके हैं.
क्यों उठ रही है तोड़ने की मांग : दानरो एवं सरस्वतिया नदी शहर के बीच से गुजरी है. दोनों का मिलनस्थल सोनपुरवा मुहल्ला निमियां स्थान के पास है. यहीं पर तीन करोड़ की लागत से चेकडैम का निर्माण कराया गया है. नदी के माध्यम से पूरे शहर का कचरा व नाली का पानी चेकडैम में आकर जमा हो गया है. सड़ागला पानी जमा रहने के कारण लोगों के चापानल व कुओं जलस्तर पूरी तरह से दूषित हो गया है. उनके घर का पानी अब पीने लायक नहीं रह गया है. लोग पशुओं को भी इस पानी से दूर रखते हैं. खासकर सोनपुरवा एवं टंडवा मुहल्ले की करीब तीन हजार लोगों की आबादी का इस चेकडैम के कारण रहना मुश्किल हो गया है. गंदा पानी के कारण बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. आलम यह हो गया है कि ग्रामीण पानी के कारण पलायन करने की स्थिति में आ गये हैं.
ग्रामीण शीला कुवंर, दुलारी देवी, कबुतरी देवी, पन्ना देवी, सरिता देवी, पार्वती देवी, प्रमिला देवी, राजनाथ महतो, गोपाल दास, हीरालाल मिस्त्री, उषा देवी, हसरजिया कुवंर, प्रभा कुवंर आदि ने बताया कि इस चेकडैम के नहीं रहने के पूर्व वे गरमी में नदी में चुआंड़ी खोदकर साफ पानी निकालकर अपना काम चला लेते थे, लेकिन अब तो घर का पानी ही दूषित हो गया है, नदी में चुआंड़ी खोदने की बात तो दूर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें