19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता के बाद अनितिकालीन हड़ताल स्थगित

गढ़वा : टेंपो मालिक चालक संघ व ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के तत्वावधान में अनितिकालीन हड़ताल शुक्रवार को नगर पंचायत पदाधिकारियों के साथ वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया. विदित हो कि टेंपो मालिक चालक संघ एवं ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के तत्वावधान में अनितिकालीन हड़ताल किया गया था. इसे लेकर शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय […]

गढ़वा : टेंपो मालिक चालक संघ व ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के तत्वावधान में अनितिकालीन हड़ताल शुक्रवार को नगर पंचायत पदाधिकारियों के साथ वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया. विदित हो कि टेंपो मालिक चालक संघ एवं ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के तत्वावधान में अनितिकालीन हड़ताल किया गया था.
इसे लेकर शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी अंजना दास, संघ के संरक्षक सह आजसू नेता सुरज कुमार गुप्ता के बीच हुई वार्ता के बाद मिले आश्वासन पर सोमवार तक हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष बसंत पासवान व एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार दीपक ने संयुक्त रूप से इसकी घोषणा की.
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि संघ ने जो मांगें रखी है, उसे अधिकारी व नगर पंचायत दो दिन में समाधान करने का आश्वासनदिया है. संघ के पदाधिकारी सोमवार को उपायुक्त से मिल कर अन्य मांगों के समाधान का आग्रह करेंगे. यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी, तो बाध्य होकर पुन: आंदोलन शुरू किया जायेगा.
टेंपो संघ के नेताओं ने कहा कि नगर पंचायत का वर्तमान निर्णय संघ के विरुद्ध है. निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. संघ की मांगों में शहर के लिए दिन में एक बार मात्र सात रुपया तथा 12 रुपया टोल टैक्स लेने, सभी रूटों के लिए स्टैंड देने सहित नौ सूत्री मांग शामिल है. बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावा विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, फैयाजुद्दीन अंसारी, रामप्रवेश बिंद, धनंजय पासवान, शौकत अंसारी, मनीष दुबे, दुर्गेश उपाध्याय, श्रीराम पांडेय, चांद, मनोज पाठक, महेंद्र राम आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें