धुरकी(गढ़वा) : धुरकी प्रखंड के अंबाखोरिया पंचायत के ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग द्वारा मेराल–भंडार–अंबाखोरेया पथ का निर्माण कार्य रोक दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि इस पथ का निर्माण संवेदक द्वारा घटिया स्तर का कराया जा रहा है.
उनके द्वारा पहले इसकी शिकायत विभाग के सहायक अभियंता से की गयी थी. उन्होंने आश्वासन दिया था कि संवेदक घटिया सामग्री हटा कर सड़क निर्माण कार्य करेगा. लेकिन इसका पालन नहीं हुआ.
इससे विवश होकर ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क निर्माण स्थल पर पहुंच कर कार्य रोक दिया. अंबाखोरेया पंचायत की मुखिया रामपति देवी के नेतृत्व में उप मुखिया चंद्रदीप गौड़, मैनेजर सिंह, यदुनंदन सिंह, रघुनंदन सिंह, अनिल सिंह, दुखी सिंह, सुखबीर सिंह आदि उपस्थित थे.