भवनाथपुर (गढ़वा). समावेशी शिक्षा के तहत नि:शक्त बच्चों की प्रखंड स्तरीय खेलकू द प्रतियोगिता का अयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बीडीओ शशिभूषण वर्मा व बीपीओ पूनम श्री ने दीप जला कर किया. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज नि:शक्त बच्चों का खेल हो रहा है. उन्होंने कहा कि नि:शक्त बच्चों में लड़ने की क्षमता अधिक होती है.
ये पूरे मन से किसी भी काम को करते हैं और इसमें उन्हें सफलता भी मिलती है. उन्होंने कहा कि नि:शक्त बच्चों को भी ऊंचाइयों को छूने का अधिकार है. पूनम श्री ने कहा कि समाज में ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह क ा आयोजन किया जाना चाहिए, जिससे उनका मनोबल ऊंचा हो सके. उन्होंने कहा कि यह आयोजन उनकी दृढ़ इच्छा को और मजबूत करेगा. प्रतियोगिता में 100 मी दौड़ के अलावा कई अन्य खेलों का आयोजन किया गया.
इसमें कोन मंडरा निवासी नंदेश कुमार प्रथम, कैलान के उमेश यादव द्वितीय तथा म्यूजिकल गेम में सद्दाम अंसारी प्रथम, हरिहरपुर की चांदनी कुमारी द्बितीय, संख्या गेम में रामसूरत यादव मवि कोरवा टोली व साजिद हुसैन मवि मकरी, चित्रकला में मवि मझिगांवा की धनमनिया कुमारी एवं मुन्ना कुमार साह को क्रमश: प्रथम और द्बितीय पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम का संचालन कन्या मवि भवनाथपुर बस्ती के प्रधानाध्यापक पांडेय सूर्यकांत शर्मा ने किया. इस मौके पर ब्रजेश कुमार यादव, सुशील कुमार चौबे, मनोहर चौबे, राजेश यादव, ईश्वरी यादव, विवेक सौरव, पंकज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.