25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…..पेट्रोल पंप संचालकों ने मांगी सुरक्षा

पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने प्रेस वार्ता कर संचालकों को हथियार का लाइसेंस देने की मांग की 24जीडब्ल्यूपीएच3-प्रेस वार्ता करते पेट्रोल पंप के संचालक प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा जिला पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से पेट्रोल पंपों की सुरक्षा की मांग की है. मंगलवार को रंका मोड़ पेट्रोल पंप पर एक प्रेस वार्ता कर […]

पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने प्रेस वार्ता कर संचालकों को हथियार का लाइसेंस देने की मांग की 24जीडब्ल्यूपीएच3-प्रेस वार्ता करते पेट्रोल पंप के संचालक प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा जिला पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से पेट्रोल पंपों की सुरक्षा की मांग की है. मंगलवार को रंका मोड़ पेट्रोल पंप पर एक प्रेस वार्ता कर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि बीते दिनों से पेट्रोल पंपों पर लूट की घटनाओं में वृद्धि से पेट्रोल पंप मालिकों में भय व दहशत का माहौल व्याप्त है. पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिल के सभी पेट्रोल पंपों पर नियमित सुरक्षा मुहैया करायी जाये. साथ ही पुलिस गश्ती तेज किया जाये, ताकि इससे पेट्रोल पंप संचालकों के मन से भय समाप्त हो. उन्होंने कहा कि शहर में नो इंट्री लगने के बाद देर रात तक पेट्रोल पंप खोलना उनकी मजबूरी है. साथ ही लगन का समय होने के कारण उन्हें इसकी जिम्मेवारी निभानी पड़ती है. इसलिए सुरक्षा उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से पेट्रोल पंप संचालकों को हथियार का लाइसेंस मुहैया कराने की मांग की है. उक्त लोगों ने कहा कि पेट्रोल पंप संचालक अपने सुविधा व सामर्थ्य के अनुसार पेट्रोल पंपों पर सीसी टीवी कैमरा लगवा रहे हैं. इसके अलावा एक गनर गॉर्ड भी लगाया गया है, बावजूद वह आपराधिक घटनाओं को रोकने में सक्षम नहीं है. साथ ही उक्त लोगों ने प्रशासन से मांग किया गया कि बीते दिनों पेट्रोल पंप पर लूट की हुई घटनाओं का उदभदेन शीघ्र करें. प्रेस वार्ता में पेट्रोल पंप संचालक अलखनाथ पांडेय, नंदलाल पांडेय, हनीफ खान, शेखर जी, स्वप्निल तिवारी, अभिजीत कमल, चंद्रप्रकाश दुबे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें