गढ़वा : एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में बीएससी आइटी व बीसीए की प्रायोगिक परीक्षा शनिवार को नहीं होने पर आक्रोशित छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए वोकेशनल विभाग में तालाबंदी कर दी. विद्यार्थी परिषद के बालमुकुंद दुबे ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण उक्त विषयों की प्रायोगिक परीक्षा नहीं हो सकी, जिसके कारण छात्रों में काफी आक्रोश था.
छात्रों ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य भगवत राम यादव से बीसीए व बीएससी आइटी पार्ट-1 की परीक्षा कराने की मांग की. इस पर उन्होंने 16 मार्च को परीक्षा कराने का आश्वासन दिया. छात्रों ने कहा कि उन्हें परीक्षा देने के लिए दूर से आना पड़ता है और आने के बाद पता चलता है कि परीक्षा नहीं होगी, इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इधर विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने कहा कि छात्रों के साथ अन्याय किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा ससमय नहीं होने पर वोकेशनल विद्यार्थियों द्वारा विवि परिसर में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी कॉलेज प्रशासन की होगी. इस मौके पर बालमुकुंद दुबे, अनुज सिंह, शेखर सुमन, शोभित तिवारी, राहुल तिवारी, आशीष पांडेय, अंकित दुबे, ब्रजेश तिवारी, इरशाद अंसारी, अभिषेक ओझा आदि उपस्थित थे.