महुआ एवं गम्हार के पेड़ काटे जा रहे हैंलकड़ी तस्करी में शामिल लोगों पर होगी कार्रवाई : डीएफओ फ्लायर…भवनाथपुर वन क्षेत्र में वन माफिया सक्रियभवनाथपुर (गढ़वा). भवनाथपुर वन क्षेत्र से इन दिनों बड़े पैमाने पर वन माफियाओं द्वारा वनों की कटाई कर लकड़ी की तस्करी की जा रही है. इससे एक ओर जहां पर्यावरण पर खतरा मंडराने लगा है, वहीं सरकार क ो राजस्व का नुकसान हो रहा है. पिछले चार-पांच महीने में करीब 60-70 महुआ, गम्हार जैसे कीमती पेड़ की कटाई की जा चुकी है. वन माफियाओं द्वारा इन पेड़ों को काट कर आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर चिरवा कर बाजारों में ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा है. पिछले महीने लकड़ी तस्करी के आरोप में टीपीसी के हथियारबंद दस्ते ने बरडीहा के कमलेश पाल की पिटाई की थी. इस घटना के बाद वनों की अवैध कटाई पर कुछ दिनों तक विराम लगा था, लेकिन पुन: वन माफिया सक्रिय हो गये हैं. सूत्र बताते हैं कि इस काम में वन कर्मियों की भी मिलीभगत रहती है. कई बार लकड़ी बरामद होने के बाद भी वन कर्मियों द्वारा उसे विभाग में लाने के बजाय गांव में ही रखवा दिया जाता है. बाद में मामला शांत होने पर उसे बेच दिया जाता है. पिछले वर्ष कैलान जंगल से एक ट्रैक्टर महुआ की लकड़ी वन कर्मियों ने जब्त किया था. लेकिन उसे लाने के बजाय गांव में ही रखवा दिया. इस मामले में डीएफओ संजय सिन्हा ने कहा कि लकड़ी तस्करी का मामला गंभीर है. इसमें शामिल लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों पर भी शिकंजा कसा जायेगा. उन्होंने इस मामले में वन कर्मियों की मिलीभगत से इनकार किया है.
कीमती पेड़ों की कटाई जारी
महुआ एवं गम्हार के पेड़ काटे जा रहे हैंलकड़ी तस्करी में शामिल लोगों पर होगी कार्रवाई : डीएफओ फ्लायर…भवनाथपुर वन क्षेत्र में वन माफिया सक्रियभवनाथपुर (गढ़वा). भवनाथपुर वन क्षेत्र से इन दिनों बड़े पैमाने पर वन माफियाओं द्वारा वनों की कटाई कर लकड़ी की तस्करी की जा रही है. इससे एक ओर जहां पर्यावरण पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement