मामला भूमि संरक्षण विभाग से ट्रैक्टर वितरण का 10जीडब्ल्यूपीएच1- जांच करने पहंुचे आयुक्त की तस्वीरगढ़वा. पलामू आयुक्त जेपी लकड़ा ने मंगलवार को गढ़वा पहुंच कर भूमि संरक्षण विभाग की ओर से ट्रैक्टर वितरण मामले की जांच की. विदित हो कि गढ़वा विधायक एसएन तिवारी ने विधानसभा में भूमि संरक्षण विभाग की ओर से अनुदान पर वितरित किये जाने वाले ट्रैक्टर वितरण को लेकर भारी अनियमितता बरते जाने का मामला उठाया था. इसके बाद इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकार ने पलामू आयुक्त को जांच क ा निर्देश दिया था. जांच करने आये आयुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला सत्य प्रतीत नहीं होता है. श्री लकड़ा ने गढ़वा पहुंच कर भूमि संरक्षण पदाधिकारी एसएन सिंह व लाभुक चयन समिति के सदस्यों से बात की तथा दस्तावेजों का निरीक्षण किया. इस मौके पर लाभुक बनाये गये किसान भी उपस्थित थे.सही किसान को लाभ मिला है : लाभुक ट्रैक्टर वितरण में लाभुक बनाये गये किसानों ने आयुक्त से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा. लाभुक किसान मझिआंव के परमानंद पांडेय, भंडरिया के भोलानाथ उपाध्याय, हरिहरपुर के अजीत कुमार सिंह, केतार के मनोज यादव, बेता चिनियां के विभूति सिंह, मेढ़ना के नगेंद्रनाथ सिंह व डंडई के भगवान दास ने आयुक्त को बताया कि उन्हें नियमानुसार ट्रैक्टर दिया गया है. इसमें विभाग की ओर से किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती गयी है.
1….प्रथम दृष्टया मामला सत्य नहीं लगता : आयुक्त
मामला भूमि संरक्षण विभाग से ट्रैक्टर वितरण का 10जीडब्ल्यूपीएच1- जांच करने पहंुचे आयुक्त की तस्वीरगढ़वा. पलामू आयुक्त जेपी लकड़ा ने मंगलवार को गढ़वा पहुंच कर भूमि संरक्षण विभाग की ओर से ट्रैक्टर वितरण मामले की जांच की. विदित हो कि गढ़वा विधायक एसएन तिवारी ने विधानसभा में भूमि संरक्षण विभाग की ओर से अनुदान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement