हेरहंज (लातेहार) : प्रखंड के नवादा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से मजदूर सतन गंझू की मौत हो गयी. जबकि उसकी पत्नी बाल–बाल बची. जानकारी के अनुसार सतन गंझू (चौरा) अफजल मियां के खेत में काम कर रहा था.
इसी दौरान शाम करीब 5.30 बजे बारिश के साथ वज्रपात हुआ. सतन गंझू वज्रपात की चपेट में आ गया. तत्काल उसकी मौत हो गयी. पास में ही काम कर रही उसकी पत्नी को भी झटका लगा. हालांकि वह खतरे से बाहर है. घटना के बाद आसपास के लोग भागने लगे.
जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सतन की मौत हो चुकी थी. लोगों की मदद से घायल महिला को एपीएससी हेरहंज लाया गया. जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी. लोगों ने जिला प्रशासन से मृत श्रमिक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की मांग की है.