गढ़वा : वनांचल एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट फरठिया द्वारा संचालित वनांचल स्कूल ऑफ नर्सिग की एएनएम कोर्स की प्रशिक्षु छात्रओं का कैपिंग, लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह हुआ. उदघाटन उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं संस्था के चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इसके बाद उपायुक्त ने प्रशिक्षु छात्रओं को उनकी सेवाओं के लिए शपथ दिलायी. उन्होंने वनांचल एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा शिक्षण व तकनीकी क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों के लिए संस्थान के चेयरमैन व उनकी टीम की सराहना की. कहा कि गढ़वा में ऐसी संस्थाओं का होना गौरव की बात है. दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को नर्सिग का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाना अच्छी पहल है.
उन्होंने छात्रओं से अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य करने की सलाह दी. चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रथम बैच में 50 छात्रओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन छात्रओं को प्रशिक्षण का एक वर्ष सही रूप से पूरा करने पर शपथ दिलायी जा रही है. इसमें अधिकांश छात्रएं भंडरिया प्रखंड के पिछड़े आदिवासी परिवार से चयनित की गयी हैं. जिन्हें प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. संस्थान उनके सपनों को पंख देने का कार्य कर रहा है. डीपीओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि देश में यह पहला प्रयास है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों को ला कर उन्हें प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन डॉ पीडी तिवारी ने किया. इससे पूर्व छात्रओं ने अतिथियों का स्वागत परंपरागत नृत्य से किया. मौके पर प्राचार्य के विनोद, उप प्राचार्य राधाम्मा, पंकज सिन्हा, शंभु राम आदि उपस्थित थे.