19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-75 के अधिकारियों को फिर लगी फटकार

गढ़वा. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एक बार फिर से एनएच-75 के अधिकारियों को कार्य की गति धीमी रखने पर कड़ी फटकार लगायी गयी. उपायुक्त ने 15 जून तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने को कहा. उन्होंने कहा कि सड़क खराब रहने […]

गढ़वा. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एक बार फिर से एनएच-75 के अधिकारियों को कार्य की गति धीमी रखने पर कड़ी फटकार लगायी गयी. उपायुक्त ने 15 जून तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने को कहा. उन्होंने कहा कि सड़क खराब रहने से एनएच-75 पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि कार्य की स्थिति संतोषजनक नहीं हुई, तो वे कार्रवाई करेंगी. उपायुक्त ने प्रतिदिन का प्रगति प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश दिये. उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग की ओर से बनाये जा रहे एबीसी टाईप आवास रंका एवं नगरउंटारी, आईटीआई भवन भंडरिया, ट्रेनिंग सेंटर चिनियां के निर्माण प्रगति की जानकारी ली.

उन्होंने समय के अंदर निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये तथा कहा कि वैसे भवन जो पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें अविलंब संबंधित विभाग को स्थानांतरित किया जाये. इसी तरह से उपायुक्त ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना की भी समीक्षा करते हुए उसे पूर्ण करने के निर्देश दिये. भंडरिया के सरूअत पहाड़ी पर पहुंच पथ के अभाव में जलापूर्ति योजना का निर्माण नहीं हो पा रहा है. इस पर उपायुक्त ने सरूअत पहाड़ी तक पहुंच पथ बनाने के निर्देश दिये. इस अवसरपर भवन प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग, एनएच 75 के अधिकारी तथा कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें