27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ से कार्रवाई की मांग

भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के अरसली दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर सीएसपी संचालक विकास प्रसाद यादव पर खाता खोलने के एवज में पैसा लेने का आरोप लगाया है. बीडीओ ने कहा कि मामला सामने आया है. संचालक को उन्होंने बुलाया है. जांच की जा रही है. ग्रामीण विश्वनाथ यादव, अजय राम, विजय […]

भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के अरसली दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर सीएसपी संचालक विकास प्रसाद यादव पर खाता खोलने के एवज में पैसा लेने का आरोप लगाया है. बीडीओ ने कहा कि मामला सामने आया है. संचालक को उन्होंने बुलाया है. जांच की जा रही है. ग्रामीण विश्वनाथ यादव, अजय राम, विजय राम, फिरोज अंसारी, रामजन्म यादव, देव कुमार यादव, विश्वनाथ यादव, सेघु राम सहित 29 लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में कहा है कि सीएसपी बैंक के संचालक विकास यादव द्वारा वृद्धावस्था पेंशन व मनरेगा योजना से संबंधित खाता खोलने में 250 रुपये से लेकर 300 रुपये की मांग की जा रही है. नहीं देने पर पेंशन बंद करने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों में सरकार की इस व्यवस्था से काफी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने बीडीओ से खाता खोलवाने में सहयोग करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें