22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक पैसे देकर लोग खरीद रहे हैं केरोसिन

डंडई(गढ़वा) : प्रखंड में केरोसिन तेल का टैंकर नहीं आने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनको अधिक मूल्य देकर केरोसिन खरीदना पड़ रहा है. उनलोगों का आरोप है कि प्रखंड कार्यालय के लिए आवंटित केरोसिन को गढ़वा वितरण के बाद ही काला बाजारियों को सौंप दिया जाता है. ज्ञात हो […]

डंडई(गढ़वा) : प्रखंड में केरोसिन तेल का टैंकर नहीं आने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनको अधिक मूल्य देकर केरोसिन खरीदना पड़ रहा है. उनलोगों का आरोप है कि प्रखंड कार्यालय के लिए आवंटित केरोसिन को गढ़वा वितरण के बाद ही काला बाजारियों को सौंप दिया जाता है.
ज्ञात हो कि इस समय सरकारी दर पर केरोसिन 15.90 रुपये देना है, लेकिन यहां डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को 18 रुपये से 19 रुपये प्रति लीटर तक उपभोक्ताओं को देना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 से 2009 तक यह प्रखंड उग्रवाद की गिरफ्त में रहा था. लेकिन उस दौरान भी यहां प्रखंड मुख्यालय तक केरोसिन का टैंकर आता था. वह डीलरों को वितरित कर सुरक्षित वापस लौट जाता था. जुलाई वर्ष 2009 से डंडई प्रखंड के रूप में काम करना शुरू कर दिया. लेकिन प्रखंड बनने के बाद से यहां केरोसिन का टैंकर आना बंद हो गया. जो आज तक बंद है. पूर्व उपायुक्त डॉ मनीष रंजन के निर्देश पर तीन माह पूर्व यहां केरोसिन का टैंकर आना शुरू हुआ था. लेकिन अधिकांश डीलरों द्वारा तेल का उठाव ही नहीं किया गया. जिससे लगातार तीन बार टैंकर को तेल सहित वापस लौटना पड़ा.
इसके बाद से तेल का टैंकर आना बंद हो गया है. इस संबंध में उपभोक्ताओं का आरोप है कि सीधे प्रखंड कार्यालय में केरोसिन का टैंकर आने से केरोसिन की कालाबाजारी करने वाले अधिक आवंटन वाले डीलरों को परेशानी होती थी. वे चाहते हैं कि वे केरोसिन गढ़वा से ही उठाव करें, ताकि प्रखंड में लाने के पूर्व उसे कालाबाजारी कर दिया जाये. इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है. इस मामले में ग्रामीणों ने नये उपायुक्त से हस्तक्षेप करने की मांगकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें