कदाचार होते देख दंडाधिकारी को फटकार लगायीचार परीक्षार्थियों की कॉपी एक घंटे के लिए जब्त किया19जीडब्लूपीएच1-राउवि परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी को फटकार लगाते आरडीडीइप्रतिनिधि, रंका(गढ़वा). आरडीडीइ खगेंद्र ठाकुर गुरुवार को रंका अनुमंडल मुख्यालय पहुंचकर मैट्रिक के तीनों परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आरडीडीइ ने राजकीयकृत उवि रंका मंे कदाचार कर रहे चार परीक्षार्थियों को पकड़ कर उनकी उत्तर पुस्तिका जब्त कर लिया. करीब एक घंटे तक उत्तर पुस्तिका को रखने के बाद फिर उन्हें चेतावनी देकर वापस कर दिया. इस दौरान श्री ठाकुर ने उक्त केंद्र के दंडाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी इशहाक अंसारी को कड़ी फटकार लगायी. आरडीडीइ केंद्र में कदाचार करते परीक्षार्थियों को देखते ही भड़क उठे. उन्होंने दंडाधिकारी से पूछा कि तुम्हारे सामने यह क्या हो रहा है. जब एक कमरे की यह हालत है, तो शेष कमरों का भी यही हाल होगा. उन्होंने कहा कि यदि वे सभी कमरे की जांच करें, तो यहां से अधिकांश परीक्षार्थियों को परीक्षा से बाहर कर देना पड़ेगा. कितना निरीक्षण किया जायेगा. आरडीडीइ ने परीक्षा केंद्र पर टूटे हुए बेंच-डेस्क को देख कर उन्होंने वहां उपस्थित प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक अब्दुल कलाम अंसारी को कड़ी फटकार लगाते हुए उसे दो दिन के अंदर ठीक करने का निर्देश दिया. उक्त परीक्षा केंद्र पर छह परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. जबकि मवि दौनादाग व प्रोजेक्ट कन्या उवि स्थित परीक्षा केंद्र पर भी एक-एक परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये.
BREAKING NEWS
ओके….केंद्र की स्थिति देख भड़के आरडीडीइ
कदाचार होते देख दंडाधिकारी को फटकार लगायीचार परीक्षार्थियों की कॉपी एक घंटे के लिए जब्त किया19जीडब्लूपीएच1-राउवि परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी को फटकार लगाते आरडीडीइप्रतिनिधि, रंका(गढ़वा). आरडीडीइ खगेंद्र ठाकुर गुरुवार को रंका अनुमंडल मुख्यालय पहुंचकर मैट्रिक के तीनों परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आरडीडीइ ने राजकीयकृत उवि रंका मंे कदाचार कर रहे चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement