– देवदत्त चौबे –
गढ़वा : गढ़वा जिले में 687 विद्यालय भवन नहीं बनेंगे. वित्तीय वर्ष 2011-12 में 280 विद्यालयों में 687 कमरा बनाने के लिए लगभग 17 करोड़ रुपये दिये गये थे, लेकिन स्थिति ऐसी बन गयी है कि भवन बनाने के बजाय विद्यालयों द्वारा जिला कार्यालय को राशि वापस की जा रही है.
यह राशि सर्वशिक्षा अभियान द्वारा दी गयी थी. बाल शिक्षा अनिवार्य अधिनियम के तहत यह सुनिश्चित करना है कि सभी विद्यालयों में अपेक्षित रूप से कमरों की संख्या होनी चाहिए. लेकिन पूर्व में स्वीकृत किये गये इन कमरों के लिए भेजी गयी राशि वापस की जा रही है. अब तक 110 कमरों की राशि विद्यालयों द्वारा वापस कर दी गयी है.