धुरकी के झुमका गांव की घटना
खेत जोतने के दौरान हुआ हादसा
सगमा (गढ़वा) : धुरकी के झुमका गांव में खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर पलट जाने से चालक लल्लू प्रसाद की मौत हो गयी. वह यूपी के नेदमीखांड़ गांव का निवासी था. सगमा के चैनपुर निवासी नंदकिशोर कुशवाहा का ट्रैक्टर चालक था. ग्रामीणों के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह आठ बजे की है.
गांव के ही चंद्रिका कुशवाहा की खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया. उसे निकालने के क्रम में ट्रैक्टर पलट गया, जिससे लल्लू की दब कर मौत हो गयी. सूचना पर जिप सदस्य नंदगोपाल यादव व मुखिया विनोद कुमार ने ग्रामीणों की मदद से उसका शव बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया.
चालक घायल
दूसरी घटना गढ़वा शहर में हुई. सरस्वती चिकित्सालय के समीप दानरो नदी तट पर ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक दुर्गेश उरांव घायल हो गया. वह गढ़वा थाना के गरदी का रहनेवाला है.
पुरानी बाजार से ट्रैक्टर से मलबा लेकर नदी में गिराने गया था. इस दौरान ट्रैक्टर पलट गया. आसपास के लोगों ने चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी गयी है.