रमकंडा(गढ़वा) : रमकंडा प्रखंड के उदयपुर पंचायत के उप मुखिया संजय प्रसाद के पिता रघुरेश्वर साव व पुनदाग निवासी सुरेंद्र साव को गुरुवार की रात आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने पीट कर घायल कर दिया. इस मामले में उप मुखिया सुरेंद्र साव ने रमकंडा थाना में छह अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. विदित हो कि रमकंडा थाना क्षेत्र में वर्ष 2015 के शुरुआत से ही आपराधिक गतिविधियों में काफी वृद्धि हुई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.
उग्रवाद प्रभावित गांव उदयपुर, हरहे, चेटे, सुली, पटसर, कसमार, कुरूमदारी सहित अन्य गांव के लोगों डरे-सहमे जीवन जीने को विवश हैं. इस इलाके का हाल यह है कि शाम होते ही लोग अपने घरों में डूबक जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रमकंडा निवासी अवधेश प्रसाद की पिटाई अपराधियों द्वारा लेवी नहीं देने के कारण की गयी है. वहीं मुड़खुड़ निवासी हबीब अंसारी पर गोली चालन की घटना हो चुकी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी घटनाओं के पीछे एक ही आपराधिक संगठन का हाथ बताया जा रहा है. यह संगठन लेवी की राशि नहीं मिलने पर घटनाओं को अंजाम दे रहा है. बताया जाता है कि दो दिन पहले भी उदयपुर में एक ग्रामीण की अपराधियों ने पिटाई कर मोबाइल लूट ली थी. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक ने कहा कि अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.