हुसैनाबाद (पलामू) : दो करोड़, 85 लाख रुपये की लागत से हुसैनाबाद में आइटीआइ भवन का निर्माण हुआ है. 2007 में तत्कालीन विधायक कमलेश कुमार सिंह ने इस भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखी थी.
तय था कि 2009 तक यह भवन बन कर तैयार हो जायेगा, लेकिन तय समय–सीमा में भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ. 2009 के बदले यह भवन 2012 में बन कर तैयार हुआ. लेकिन अभी भी यह भवन विभाग को नहीं सौंपा गया है. इसके कारण हुसैनाबाद में आइटीआइ की पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी. क्योंकि अभी तक भवन ही विभाग को नहीं मिला है.
क्या हो रही है परेशानी
जब हुसैनाबाद में आइटीआइ भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखी थी, तब लोगों में खुशी थी. यह लगा था कि अब यहां के बच्चों को आइटीआइ की पढ़ाई करने के लिए मेदिनीनगर या फिर बिहार के औरंगाबाद नहीं जाना पड़ेगा.
गौरतलब है कि हुसैनाबाद मेदिनीनगर से 85 किलोमीटर व औरंगाबाद से 60 किलोमीटर दूर है. अभी जिन विद्यार्थियों को आइटीआइ की पढ़ाई करनी होती है, वह या तो मेदिनीनगर जाते हैं या फिर औरंगाबाद.