– दिनेश पांडेय –
नगरऊंटारी : राजनीति में हमें परिवर्तन लाना है. ईमानदारी, पारदर्शिता व जवाबदेही की राजनीति होगी, तभी माओवादियों का प्रभाव समाप्त होगा. विकास व राजनीति के साथ–साथ आदिवासियों को इंसाफ देने की जरूरत है.
हजारों निदरेष आदिवासी जेल में बंद हैं. उक्त बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने 23 करोड़ 65 लाख की लागत से विशुनपुरा पथ व एनएच 75 पर स्थित धमधमिया पुल का शिलान्यास करने के बाद अनुमंडल कार्यालय के मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि दैनिक उपयोग के लिए जंगल से लकड़ी लाने वाले आदिवासियों को गलत मुकदमे कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि वे झारखंड का खूब उद्धार किये हैं. झारखंड के 24 जिलों में से 17 जिलों को उग्रवाद प्रभावित घोषित किया गया है.
पाकुड़ जिले में भी माओवादी संगठन सक्रिय हैं. श्री रमेश ने कहा कि झारखंड में माओवादियों का प्रभाव मिटाना है. विकास का नया चेहरा दिखाना है. श्री रामेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ व ओड़िशा का भी दौरा करते रहे हैं, वहां पर नक्सली विकास में बाधक बन रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वे मांगों को पूरा करने के प्रति वचनबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि क ई मंत्री योजना का शिलान्यास कर चले गये, लेकिन आधारभूत संरचना का निर्माण नहीं हुआ. श्री रमेश ने कहा कि वे यकीन दिलाते हैं कि शिलान्यास करने के बाद उसे पूरा करना हमारी जवाबदेही है.
उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी कई समस्याएं हैं. यहां रोजगार के अवसर कम हैं श्री रमेश ने कहा कि कल साझा कार्यक्रम बना है, जिसमें गढ़वा जिले को प्राथमिकता दी जायेगी.
वायदा को पूरा करना है. यकीन मानिये जब प्रोजेक्ट शुरू होगा, तो मैं वापस आऊंगा. पलामू सासंद कामेश्वर बैठा ने कहा कि इतिहास में जयराम रमेश ऐसे मंत्री हैं, जो जारखंड के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं. वे पलामू के दु:ख–दर्द से वाकिफ हैं.
उग्रवाद व अकाल पलामू की पहचान है. इस क्षेत्र में एक भी उद्योग नहीं है. सांसद ने भंडरिया में कोयला खदान चालू कराने, भवनाथपुर में पावर प्लांट व सीमेंट फैक्टरी लगाने, कनहर जलाशय का निर्माण करने मंडल डैम में गेट लगाने तथा आईएपी योजना का पैसा जिला में भेजने की मांग की.
विधायक अनंत प्रताप देव ने धुरकी व डंडई प्रखंड को सरयू एक्शन प्लान में शामिल करने, श्री वंशीधर मंदिर, राजा पहाड़ी व केतार देवी मंदिर को पर्यटन स्थल कादरजा देन, नगर ऊंटारी को जिला बनाने, राजीव गांधी विद्युतीकरण को पूरा करने, बंबा, पंडरवा व वभनी खांड़ डैम का जीणोद्धार करने तथा भवनाथपुर में पावर प्लांटलगाने सहित 16 सूत्री मांग किया.
विधायक ने कहा कि मुझे मंत्री नहीं बनना है, मैं बिना मंत्री बने ही एक लाख लोगों को रोजगार दिलाऊंगा.इस मौके पर प्रधान सचिव राजबाला वर्मा (पथ निर्माण विभाग), ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एसके सत्पथी, हरिनारायण प्रसाद जिले के उपायुक्त आरपी सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार, पूर्व सांसद जोरावर राम, कांग्रेस नेता जिला अध्यक्ष कमर सफदर, पूर्व सचिव अलख निरंजन चौबे, रामवृक्ष यादव, युवा सेनाध्यक्ष दीपक प्रताप देव, जिप अध्यक्ष सुषमा मेहता, जिप सदस्य विजया लक्ष्मी देवी, राजेश प्रताप देव, तस्लरीम खां, अमरनाथ पांडेय, भरत प्रसाद निराला, उपेंद्र पांडेय, बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, गुलाम समदानी, प्रभात कुमार, थाना प्रभारी अरविंद कुमार, हजारी प्रसाद सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.
बिना टेंडर के हुआ शिलान्यास
भवनाथपुर (गढ़वा) : राष्ट्रीय मजदूर किसान प्रजातांत्रिक पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शशि कुमार द्विवेदी ने खरौंधी में डोमनी बराज के शिलान्यास पर खुशी व्यक्त किया है. लेकिन कहा है कि उक्त शिलान्यास बिना टेंडर का कराया गया.
उन्होंने कहा कि राज्य में क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव की पार्टी की सरकार है. फिर इतनी हड़बड़ी में शिलान्यास क्यों कराया गया. योजना का पेपर अधूरा है. उन्होंने कहा कि विधायक ने केंद्रीय मंत्री को दिग्भ्रमित कर शिलान्यास करवाया है.