पूर्व उपायुक्त ने कंबल खरीद में 80 लाख का गबन किया हैगढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि भ्रष्ट अधिकारियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा. अधिकारी या तो अपने में सुधार कर लें, अन्यथा जिले से तबादला करा लें. गढ़वा जिला को चारागाह बनने नहीं दिया जायेगा. श्री तिवारी मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करत रहे थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को यदि भ्रष्टाचार का महाविद्यालय कहा जाये, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. शिक्षा विभाग में बिना टेंडर के कई सामग्री की आपूर्ति की गयी है. करोड़ों रुपये की हेराफेरी की जानकारी उनके पास है. उन्होंने कहा कि डीएसइ यदि अपने आचरण में सुधार नहीं लाते हैं, तो उनका बोरिया-विस्तार बांध कर भेज दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व के उपायुक्त ने कंबल खरीद में भी काफी भ्रष्ट तरीका अपनाया है. उच्चदर वाले से कंबल की खरीद की गयी है. इसमें करीब 80 लाख रुपये की गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. वे इस मामले को विधानसभा में उठायेंगे. मंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर श्री तिवारी ने कहा कि मंत्री पद कोई मुद्दा नहीं है. वे इसके लाइन में नहीं हैं. सरकार के मुख्यमंत्री जब उनके अपने हैं, तो मंत्री पद उनके लिये कोई मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा कि मंत्री पद को लेकर पुरानी सरकार में उठा पटक होती थी. इस सरकार में यह सब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार से लोगों उम्मीदें बढ़ी हैं. उसे पूरा करने लिए वे प्रयास करेंगे.
1…भ्रष्ट अफसरों की नहीं चलेगी : सत्येंद्रनाथ
पूर्व उपायुक्त ने कंबल खरीद में 80 लाख का गबन किया हैगढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि भ्रष्ट अधिकारियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा. अधिकारी या तो अपने में सुधार कर लें, अन्यथा जिले से तबादला करा लें. गढ़वा जिला को चारागाह बनने नहीं दिया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement